यूपी हापुड़। कप्तान अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुआ कोतवाल इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह खुद और उनकी विश्वसनीय टीम व जनपद की एसओजी के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाने के मुकदमा आख्या संख्या 427/ 23 धारा 457, 380 भादवी में वांछित चल रहे वाद, पुलिस मुठभेड़ में दो घायल सहित चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई राइफल अवैध असलाह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। थाना पिलखुवा व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना पिलखुवा क्षेत्र में दिनांक 24/25.08.2023 रात्रि को ही बैंक में चोरी के अभियोग में वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त गणों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने चोरी के अभियोग में वांछित दो अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से बैंक में से चोरी की गई राइफल अवैध असला व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हुई बरामद गिरफ्तार घायल अभियुक्त गुण शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिन पर जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में हत्या के दो अभियोग पंजीकृत हैं। उक्त घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा उत्साहवर्धन हेतु ₹25000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण करन व मोहित से पूछताछ की गई तो बताया गया कि दिनांक 24/ 25.08.2023 की रात्रि को अपने घर में दो साथियों फैजान पुत्र शहाबुद्दीन निवासी तहसील के पीछे स्याना, थाना बुलंदशहर, आरिफ पुत्र अलीशेर निवासी कठेहरा रोड याकूब मस्जिद मो मेवतियां जाटव वाली गली दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर के साथ मिलकर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक डूहरी से गार्ड की बंदूक चोरी करना स्वीकार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई बैंक के गार्ड के बंदूक अवैध असला का घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों करन व मोहित से की गई पूछताछ के आधार पर उपरोक्त दोनों अभियुक्त फैजान व आरिफ को भी गिरफ्तार किया गया है बाद में गिरफ्तार हुए अभियुक्त गण के कब्ज से चोरी की गई बंदूक वह पांच जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त गणों में करन पुत्र देवेंद्र निवासी संस्कार पब्लिक स्कूल के पास रोजा जलालपुर, थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर, मोहित पुत्र मनोज निवासी शिव मंदिर वाली गली सूरजपुर, थाना सूरजपुर, जनपद गौतमबुधनगर, फैजान पुत्र शहाबुद्दीन निवासी तहसील के पीछे स्याना, जनपद बुलंदशहर, आरिफ पुत्र अली शेर निवासी कठेहरा रोड याकूब मस्जिद, दादरी, जनपद गौतम बुधनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खुद पिलखुवा कोतवाल इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह, उप निरीक्षक पारस मलिक प्रभारी जनपदीय एसओजी टीम, उप निरीक्षक लाखन सिंह थाना पिलखुआ, उप निरीक्षक राहुल कौशिक जनपदीय एसओजी टीम, उप निरीक्षक सचिन कुमार थाना पिलखुवा उप निरीक्षक, बनी सिंह थाना पिलखुवा, हैड कांस्टेबल राजीव मलिक, एसओजी टीम हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, एसओजी टीम, हेड कांस्टेबल सचिन त्यागी एसओजी टीम, हेड कांस्टेबल सोनू जनपदीय एसओजी टीम, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह एसओजी टीम, हेड कांस्टेबल अमित कुमार एसओजी टीम, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार एसओजी टीम, हेड कांस्टेबल विनीत धामा एसजी टीम, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह थाना पिलखुवा, हेड कांस्टेबल गौरव निरवाल थाना पिलखुवा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार थाना पिलखुवा, हेड कांस्टेबल विनोद चौधरी थाना पिलखुवा, कांस्टेबल मुकेश कुमार थाना पिलखुवा, कांस्टेबल रिंकू भाटी थाना पिलखुवा शामिल रहें। रविन्द्र सिंह तोमर, स्टेट इंचार्ज वीकली यूपी वेस्ट 151044433
