पंजाब फरीदकोट। जिला फरीदकोट जैतो के वार्ड नंबर 5 में मंडी के प्राचीन मंदिरों में से एक श्री दुर्गा माता मंदिर में मूर्ति स्थापना, यज्ञ और भंडारा आयोजित किया गया और ग्रामीणों के लिए प्रार्थने की गई। मूर्ति स्थापना में श्री गणेश जी, श्री शिव परिवार, श्री नंदी महाराज एवं श्री हनुमान जी की स्थापना मंदिर अध्यक्ष श्रीमती दर्शना रानी (प्रीत शर्मा), कोषाध्यक्ष सतवीर कौर, सचिव आरती देवी, मंदिर प्रभारी अशोक देवड़ा एवं सदस्य सोनिया ढला द्वारा की गई। सतपाल मंगला, अंकुर देवड़ा एवं समस्त मोहल्ला वासियों ने बड़ी धूमधाम एवं भक्तिभाव से किया। जैतो से तीर्थ सिंह की रिपोर्ट
20230923080504192518884.mp4
