कासगंज। गंजडुंडवारा क्षेत्र के मंदिर के बाहर एक युवक व युवती के शव पेड़ से लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं युवक व युवती की मौत से दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चा काफी तेज है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है, कि दोनो लोगों की मौत के पीछे की बजह क्या है l दोनो ने आत्महत्या की है या इनकी हत्या की गई है।
घटना गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव मंगदपुर की है। जहां शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर स्थित मंदिर के किनारे सहतूस के पेड़ पर गाँव के ही रहने बाले 20 वर्षीय उपदेश व 23 वर्षीय राधा का शव लटका मिला। जब ग्रामीणों ने दोनों के शवों को पेड़ से लटका देखता तो, ग्रामीण वासियों इसकी जानकारी पुलिस व युवक - युवती के परिजनों को दी गयी । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची। वहीं जानकारी मिलते ही एएसपी मय पुलिस वल के मौके पर पहुंच गये और घटना स्थल का निरिक्षण किया। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। युवक युवती की मौत की खबर सुनकर दोनो मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है l वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक युवक उपदेश और युवती राधा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि दोनों के परिजनों को यह मंजूर नही था l इसी के चलते दोनों ने यह कदम उठाया होगा। वहीं पुलिस को युवक के हाथ में एक सुसाइड नोट भी मिला है l जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, हालांकि उसमें क्या लिखा है यह अभी सार्वजनिक नहीं किया है। इस मामले पर जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर मुकेश कश्यप ने बताया की दोनो के शव पेड़ पर लटके मिले है l शवों को उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
