कासगंज l वारण्टी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना ढोलना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 285/2023 धारा 379 भादवि में वांछित 02 अपराधी ज्ञान सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नगला मुण्डा थाना अमांपुर एवं सतीश पुत्र सोरन निवासी नगला वाले को कस्वा ढोलना से चोरी किये गये माल, 02 जेके मार्का ट्रकटायर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की l गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ।
