यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव स्थित टंकीपर गणेश प्रतिमा को शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया। बता दें कि हर वर्ष की तरह टंकीपर गणेश प्रतिमा स्थापित किया गया था, शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया भक्तों ने डीजे पर नाचते, जयकारे लगाते हुए गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। मुख्य रूप से सुरज प्रजापति, मुरारी गोड़, साजन चौरसिया, शिवम् सिंह, दुर्गेश शर्मा, शिवम पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
