यूपी बस्ती। जिले के थाना लालगंज कुदरहा चौकी अंतर्गत हरखोलिया उर्फ मटेरिया निवासी रत्नावती देवी कुद्रह चौकी इंचार्ज अरविंद यादव और उनके चौकी के अंतर्गत लळू यादव सिपाही पर आरोप लगाया की यह लोग बिना वजह चौकी में बुलाकर बेइज्जत करते हैं और विपक्षीगढ़ का सहयोग करते हुए चोरी के धमकी में फसाने और चालान करने की धमकी मिल रही है। मोदी योगी सरकार में महिला सशक्तिकरण के नियम को ना अपनाते हुए चौकी में गाली देकर बात करते हैं और कहते हैं मैं किसी एसडीएम डीएम की बात को नहीं मानता हूं। बालकृष्ण रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल लालगंज
