यूपी हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बदौली में बीती रात अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर एक घर को बनाया निशाना। जेवरात सहित नगदी पर किया हाथ साफ। सूचना पर पहुंची पुलिस नेचोरी वारदात की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। बता दे धनीराम पुत्र रामचरन पासी कोतवाली में शिकायत किये की 22 सितंबर को सुबह करीब 5:00 बजे जब में अपने घर में अपने परिजनों समेत सो कर उठा तो देखा मेरे मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगी हुई है। जब घर के अंदर कमरे में गया देखा कि कमरे में रखे बक्से का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। बक्से में रखी एक जंजीर, एक जोड़ी खड़ुवा, तीन जोड़ी पायल चांदी की, दो लोटा, एक थाली बेधा की व 5000 रुपए नगदी मौके से गायब था।
जिसको लेकर गांव के लोगों से भी काफी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों सहित ग्रामीणों से पूछताछ की है। पीड़ित धनीराम ने पुलिस प्रशासन से न्याय दिलाए जाने की मांग की है। उपरोक्त हुई चोरी वारदात पर अतिरिक्त प्रभारी हाकिम सिंह यादव ने बताया घटना की जांच पड़ताल पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है। न्यायोचित विधिक कार्रवाई की जाएगी। पियूष कुमार तिवारी डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली हरदोई फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151131881
