यूपी मथुरा हाईवे। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोवर्धन रोड सतोहा में बलदेव छठ का मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों की भीड़ का आगमन हुआ यहां हर साल की भांति बलदाऊ जी के छठ की पूजा होती है इसी उपलक्ष्य में गांव सतोहा में मेला लगाया गया तथा दंगल का भी आयोजन किया गया जिसमें बाहर के नामी ग्रामीण पहलवान का आवा गमन हुआ ज्यादातर कुश्ती या बराबरी पर छोटी हमारे सत्य के शासन प्रशासन की व्यवस्था भी उचित दृष्ट रही जिसमें सतोहा चौकी के इंचार्ज रविंद्र बाबू ने यहां पर अपनी व्यवस्था सुचारू रूप से अच्छे ढंग से चलाई तथा किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम नहीं होने दिया चारों तरफ पुलिस प्रशासन का अच्छी- व्यवस्था थी जिसमें उन्होंने हमें बताया, कि मेला के चारों तरफ पुलिस को लगाया गया है कि कोई घटना न घट जाए वार्ड नंबर 48 के पार्षद लक्ष्मण सैनी जी ने भी अपनी भूमिका निभाई तथा साफ सफाई से लेकर के दंगल में भी अच्छे तरीके से व्यवस्था बनाई जिसमें गांव के सभी बूढ़े बुजुर्ग सम्मानित व्यक्तियों ने अपनी अहम भूमिका निभा करके भाग लिया और दंगल को संपन्न कराया गांव के मेले में किसी भी जनता को परेशानी ना हो तथा कोई व्यक्ति प्यास ना रहे उनके लिए श्री शांतनु बिहारी टेंट हाउस की तरफ से हर साल की भांति प्याऊ का इंतजाम किया गया। तेज़ सिंह डिस्टिक इंचार्ज चैनल मथुरा 151171144
20230921193807268851616.mp4
20230921193930418611774.mp4
2023092119424715975487.mp4
20230921194303913655625.mp4
