बाजपुर दोराह के अंतर्गत पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी संस्था द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।आपको बता दें कि दोराहा बाजपुर के अंतर्गत पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी संस्था द्वारा किसानों को मशरूम उत्पादन,वर्मी कंपोस्ट,बीज उत्पादन तकनीकी,नर्सरी प्रबंधन व हाइड्रोपोनिक्स पर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान संस्था के सी.ई.ओ नरेश चौधरी ने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र किसान भाइयों युवा वर्ग के लिए समर्पित है यहां प्रतिदिन आकर लोग अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं विशेष रूप से यहां पर मशरूम उत्पादन,वर्मी कंपोस्ट, बीज उत्पादन तकनीकी नर्सरी प्रबंधन हाइड्रोपोनिक्स आदि का किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंड के ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य तथा महिलाओं ने प्रतिभा किया साथ ही उन्होंने पी.एन.पी प्रशिक्षण केंद्र खोलने का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक संजय शाह ने किया साथ ही इन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षण निशुल्क कराए जाएंगे किसानों में जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन इकाइयों का भृमण भी किया।
