उत्तराखंड गदरपुर। बाबा श्याम के भव्य सकीर्तन को देख पूरा नगर श्याम मयी हो गया। ऐसे में नगर के वार्ड नं 7 के युवा समाजसेवी एवं श्याम प्रेमी सन्दीप बत्रा ने अपने दिल की बात को सांझा करते हुए कहा कि कोई माने या ना माने हर वर्ष बाबा श्याम अपने होने का एहसास करा देते है। उन्होंने कहा इस वर्ष बाबा श्याम के श्रृंगार को देख आँखे नम हो गई मानो बाबा साक्षात सामने बैठे हो और तो और बाबा अपने प्रेमियों को गोद मे बैठा रखा हो। हर पल सबका साथ देने वाले बाबा श्याम ने अपनी लीलाओं से सबका मन मोह लिया। सन्दीप बत्रा ने श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वधान में होने वाले वार्षिक सकीर्तन महोत्सव की भरपूर सराहना करते हुए पूरे मित्र मंडल को बधाई दी। साथ ही श्याम मित्र मण्डल को सदैव साथ देने वाले सामाजिक राजनैतिक धार्मिक संगठनों का भी आभार प्रकट किया है जिन्होंने हमेशा श्याम मित्र मंडल का हौसला बढ़ाया है।उन्होंने श्याम सकीर्तन में आये रामपुर, बिलासपुर, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी, किच्छा, लालकुआं, खटीमा से आये श्याम प्रेमियों का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने हमेशा बाबा श्याम के सकीर्तन में हाजरी लगाने की इच्छा से गदरपुर वासियो को दर्शन दिए है। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151045804
