यूपी प्रतापगढ़। मंगलवार को गणेश चतुर्थी को विघ्नहर्ता भगवान गणेश घरों और पंडालों में विराजे। श्रद्धालुओं ने धूम-धाम और गाजे-बाजे के साथ मूर्ति की स्थापना की। गणपति बप्पा मोरया जय गणेश देवा के भक्ति गानों की धूम मची रही। भक्तगण नाचते गाते हुए मूर्ति की स्थापना में लगे हुए थे। सिविल लाइंस स्थित मेडिकल कालेज के वरिष्ठ डाक्टर मनोज खत्री के संयोजन में भक्तों ने गणपति की मूर्ति की स्थापना पूजा अर्चना के साथ की गई। इसके अलावा मालगोदाम, रेलवे कालोनी, बाबागंज, श्याम बिहारी गली समेत कई जगहों पर मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम दिन भर चला। विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ 151019049

20230919190357401364313.mp4