यूपी जौनपुर। खेतासराय स्थित मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल के मैनेजर इन दिनों लगातार अवार्ड से सम्मानित हो रहे हैं इसी क्रम में मंगलवार को नई दिल्ली में इंडिया स्कूल अवार्ड कार्यक्रम में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में मोहम्मद आबिद खान को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल दिन पर दिन रचता जा रहा है इतिहास आये दिन कोई न कोई उपलब्धियाँ स्कूल के अच्छे कार्य के लिए उपाधि के रूप में मिल रही है।
अभी एक दिन पूर्व में ही डा.आबिद ख़ान को बेस्ट एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
जब आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे योगदान देगें तो आपको इसका फल अवश्य मिलेगा।
मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल,आलिया गर्ल्स कालेज,अपोलो पैरामेडिकल जैसे शैक्षिक विद्या के मन्दिर ग्रामीण क्षेत्र में खुल जाने सेजो भी बहन बेटिया बाहर नहीं जा पाती थी शिक्षा हासिल करने के लिए आज उन्हें वही सुविधा उनके क़रीब के गाँव में मिल रही है।
