हिमाचल प्रदेश हमीरपुर। उपमण्डल भोरंज के तहत वृत तरक्वाड़ी के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केंद्र धिरवीं ग्राम पंचायत भोरंज में पोषण माह अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम के आयोजन किया गया। जिसकी एक अध्यक्षता वृत तखवाड़ी की पर्यवेक्षक निशा चांगरा ने की कार्यक्रम में एफ एच डबल्यू एवं सीएचओ आशा वर्कर रंजना कुमारी, वार्ड पंच पुष्पा देवी एवं स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। पर्यवेक्षक निशा चांगरा ने पोषण माह क्यों मनाया जाता इसके बारे में विस्तार से समझाया एव विभागीय स्कीमों के बारे मे भी बताया। जिसमें मुख्या मन्त्री कन्या दान योजन, पीएमएमविवाई योजना एवं शगुन योजना एफएचडबल्यू ने आयुष्मान भारत स्कीम के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया। इस अवसर स्थानीय महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी किया उपस्थित महिलाओं को चाय पान की व्यवस्था भी करवाई गई। इस मौके पर महिलाएं लीला देवी, राजो देवी, पुष्पा देवी, शुगला देवी, अमन कुमारी, केर्मी देवी, आरती देवी आदि ने भी भाग लिया। रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876