EPaper SignIn

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न
  • 151161051 - DIVAN CHAND GAUTAM 0



यूपी मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में पोषण अभियान मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2023 की मुख्य थीम सात बिंदुओं में निर्धारित की गई है। जिसमें प्रभावी स्तनपान व संपूरक आहार। स्वास्थ्य बाल स्पर्धा। पोषण भी पढ़ाई भी। मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार। मेरी माटी मेरा देश। जनजातीय केंद्रीय पोषण अभिमुखीकरण एवं एनीमिया स्तर में सुधार हेतु प्रशिक्षण, उपचार एवं संवाद है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एनीमिया स्तर में सुधार हेतु कैंप लगाने एवं मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों पर मॉडल वर्षा जल संचयन संरक्षण का निर्माण एवं कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसके माध्यम से महिलाओं को जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन तथा जल संचयन विषय पर जागरूक करने के भी निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर संबंधित एएनएम एवं सीडीपीओ के साथ बैठक कर सारे फीडिंग कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। वेइंग एफिशिएंसी के सापेक्ष परियोजनावार चिन्हित सैम, मैम तथा कम वजन के बच्चों में विकास खंड परदहां की सबसे खराब प्रदर्शन पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को इसे सुधार करने को कहा। बैठक के दौरान ही मुख्य विकास अधिकारी ने 7 केंद्रों के अपग्रेडेशन की स्थिति, एनीमिया मुक्त भारत की अद्यतन स्थिति, ब्लाक बार एनआरसी एडमिशन की स्थिति, पिछले 3 महीनों के दौरान एनआरसी प्रवेश और बेड ऑक्यूपेंसी रेट ट्रेंड की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार समस्त सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। दीवान चंद गौतम डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मऊ फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151161051


Subscriber

172225

No. of Visitors

FastMail

भोपालः - मध्य प्रदेश में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी में आई कमी, टिकट देने से कतराते हैं सियासी दल     नई दिल्ली - वामपंथी संगठन नहीं दिखा सके दम, कुछ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट     मुजफ्फरपुर - दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, शराब पीने से जान जाने की जताई जा रही आशंका     अयोध्या - रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयार‍ियां तेज, गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा, भक्‍तों के ल‍िए खास इंतजाम     एटा - यूपी के लिए अच्छी खबर, बिजली का उत्पादन शुरू, 100 मेगावाट बिजली नोएडा ग्रिड को भेजी