EPaper SignIn

सदस्य रणधीर ने कहा कि आपदा आई थी तो सर्वदलीय बैठक करते
  • 151109037 - PRADEEP KUMAR 0



हिमाचल प्रदेश शिमला। सदस्य रणधीर ने कहा कि आपदा आई थी तो सर्वदलीय बैठक करते। पहले पक्ष यदि बोलते तो एक साथ दिल्ली के लिए रवाना होते ओर केन्द्र सरकार से मदद मांगते। लेकिन आजकल सदन चल रहा है जिसके चलते केन्द्र से मदद की बात कर रहे हैं। उन्होंने पक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहीं ढाबे में खाना खाने की फोटो डाल रहे हैं, प्रदेश में आपदा आई है लेकिन सरकार सोशल मीडिया में प्रचार करने में लगी है। कैबिनेट बैठक भी 10 दिनों के बाद की जा रही है यदि बैठक का आयोजन किया जाता या सर्वदलीय की बैठक होती तो इतना अधिक नुकसान प्रदेश में आपदा के दौरान ना होता।

उन्होंने कहा कि हारे हुए प्रत्याशी उद्घाटन कर रहे हैं यह उचित नहीं। गरीब लोगों को परपाल तक नहीं दिया जा रहा, बेघर हुए लोगों में कई लोगों को चार चार तरपाल दिए जा रहे हैं कई को एक भी तरपाल नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिन भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया उन्होंने केवल मात्र आर्थिक मदद देनी की बात कही वो केन्द्र सरकार दे रही है। केन्द्र सरकार आवास दे रहे हैं, एनडीआरएफ की टीमें भी प्रदेश में भेजी गई।

ड़गे की मरम्मत के लिए धनराशि जल्द जारी किए जाएं विधायक निधि अभी तक नहीं बढ़ाई गई, जल्द किश्त जारी की जाएं जमीन के बदले जमीन दी जाएं, मकान के बदले मकान दिया जाएं गोशाला जिसकी टुटी है उसे 3 लाख रुपए दिया जाएं प्रभावित लोगों को उनके खाते में सीधा दे, हाथ में पैसा देने से भष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं बादल फटने की जानकारी वैज्ञानिक से लेनी चाहिए, उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि नुकसान कम हो सके। नदी नालों में बने मकान, भवनों के बनने के नियम बनने चाहिए ताकि आपदा के समय नुकसान ना हो। शिमला से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप कुमार की रिपोर्ट 151109037


Subscriber

172223

No. of Visitors

FastMail

भोपालः - मध्य प्रदेश में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी में आई कमी, टिकट देने से कतराते हैं सियासी दल     नई दिल्ली - वामपंथी संगठन नहीं दिखा सके दम, कुछ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट     मुजफ्फरपुर - दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, शराब पीने से जान जाने की जताई जा रही आशंका     अयोध्या - रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयार‍ियां तेज, गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा, भक्‍तों के ल‍िए खास इंतजाम     एटा - यूपी के लिए अच्छी खबर, बिजली का उत्पादन शुरू, 100 मेगावाट बिजली नोएडा ग्रिड को भेजी