खीरी प्रयागराज
रामबूट हाउस रुक्मणी डिस्ट्रीब्यूटर शंकरगढ़ के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति गेस्ट हाउस में भव्य रिटेलर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के रिटेल दुकानदारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रिटेल दुकानदारों के लिए कोलंबस, लखानी, विंप्रो, रूपानी,वी के सी, हिटवे,कज़ाशी कंपनियों के द्वारा आकर्षक उपहार की व्यवस्था की गयी थी। रिटेलर मीट में नास्ते खाने, मनोरंजन के साथ साथ लकी ड्रा का भी प्रोग्राम हुआ। जिसमें राम बूट हॉउस द्वारा आयोजित रीटेलर मीट में 41 लकी ड्रा का परिणाम *LED TV 32 INCH* धर्मराज शू हॉउस सरैया,मानिकपुर *वाशिंग मशीन* चांद शू हॉउस कौंधियारा *ओवन* राकेश बूट हाउस लाल गाँव *इंडक्शन चूल्हा* सुमित बूट हाउस मनगवां, राहुल बूट हाउस अतरैला *गैस चूल्हा* न्यू फैशन शू गंगेव, देलही फुटवियर मनगवां *मिक्सर* प्रेमचंद शू रामनगर, त्रिलोकी शू कोरांव *वूफर* पप्पु शू नारीबारी, मनोज फुटवियर शंकरगढ *डिनर सेट* सपना शू जारी बाजार, शू जोन मनगवां, राकेश बूट हाउस लालगाव *वाटर कूलर 5ltr* राहुल बूट हाउस अतरैला, दशरथ शू कर्वी, राहुल फुट वियर खीरी, सचिन फुट वियर चिल्ला, हसन इंटरप्राइजेज कोहङार घाट
*टिफिन बॉक्स* सपना शू हाउस जारी, रजनीश शू चौखंडी बाजार, रावेंद्र शू सोहागी, संदीप फुटवियर पचामा, दिल्ली फुट वियर मनगवा *इलेक्ट्रिक केटल* काका शू बैकुंठपूर रीवा, प्रिंस बूट हाउस देवतालब, सुधाकर शू कैथवल, राहुल बूट हाउस अतरैला, डिंनी शूज कर्वी *प्रेस* रहीश बूट हाउस जवा, मनोज शू सारंगापुर, रामचन्द्र शू सोहागी,dinni शू कर्वी कादरी बूट हाउस मऊगंज *माइक्रोवेव केसरोल* खान फुट वियर कोडहार घाट, कटारिया ट्रेडर्स चाकघाट ,सुप्रिया फुट वियर भड़ेवरा ,हसन इंटरप्राइजेज कोडहार घाट, सुमित बूट हाउस मनगवा, रजनीश बूट हाउस चौखण्डि, सचिन फुट वियर शंकरगढ ने उपहार पा कर राम बूट हाउस का धन्यवाद किया।रिटेलर मीट के आयोजक और शूज कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा बतलाया गया कि आप लोग के सहयोग से हर वर्ष ये मीट का आयोजन होता रहेगा।
