हिमाचल प्रदेश शिमला। आप को बता दे की जुब्बल के नकराडी गाँव से संबंध रखने वाली ज़ोया नेपटा 10 मीटर राइफल शूटिंग में हिमाचल इंटर-स्कूल प्रतियोगिता जीत कर स्टेट चैंपियन बनी है। जोया इससे पहले नाहन में स्टेट चैंपियन बनकर नार्थ जोन के लिए चयनित हुई थी, वहाँ से भी क्वालीफाई होने के बाद वो नवंबर में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। जोया शिमला के मशहूर स्कूल लोरेटो कॉन्वेंट ताराहॉल में 10वी की छात्रा है। ज़ोया के पिता मनोज नेपटा पुलिस विभाग में कार्यरत है व माता सारिका नेपटा ग्रहणी है। वहीं इन्होंने कहा की मेरी कामयाबी के पीछे मेरे मां बाप का रहा बडा योगदान। जुब्बल से थाना इंचार्ज विनीत चौहान की रिपोर्ट 151168319