यूपी औरैया। पुलिस ने किया अवेध असलहा फेक्ट्री का भंडाफोड़, जंगल में बनी खंडहर कोठरी में चलाई जा रही थी। असलहा फेक्ट्री पुलिस ने 13 निर्मित अर्ध निर्मित 315 बोर एवं 12 बोर के तमंचे एवं असलहा बनाने के उपकरण किए भी किए बरामद वही एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के अमुआहार के जंगल की घटना, पकड़े गए व्यक्ति ने बताया वह लगभग 25 साल से यह काम कर रहा था, लेकिन अभी तक पुलिस इस तक पहुंच नही पाई थी, उसने बताया पैसे के लालच में इस काम को सुरु किया था। देखे औरैया से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज वीकली श्याम सिंह की रिपोर्ट

20230918202733823541771.mp4