उत्तराखंड गदरपुर। विगत 2 दिन पूर्व रात्रि मे अज्ञात चोर द्वारा सकैनिया गुरुद्वारा साहिब के अन्दर रखे दानपात्र (गुल्लक) को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया घटना के धार्मिक स्थल से चोरी से संबन्धित होने के कारण उक्त घटना के शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधम सिंह नगर के अनुपालन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन मे व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस पुलिस टीम का गठन किया गया तथा चोरी स्थल के आस पास आने जाने वाले रास्तो पर सीसीटीवी कैमरो को चैक कर संदिग्धो की पहचान की गयी मुखविर की सूचना पर चौरासी घण्टा मन्दिर के पास एक मोटर साईकिल मे आते हुए दो व्यक्तियो को रोककर चैक करने की कोशिश की तो उक्त मोटर साईकिल चालक तेजी से मोटर साईकल को वापस मोडकर भागने लगा तभी पीछे बैठा एक व्यक्ति मोटर साईकिल से कूद गया जिससे वह वही पर गिर गया जबकि मोटर साईकिल चालक मोटरसाईकिल को भगाकर फरार हो गया मौके पर गिरे व्यक्ति को तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर्व व्यक्ति ने अपना नाम पिन्टु उर्फ रोडी पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम कलकत्ती थाना गदरपुर बताया, युवक की तलाशी लेने पर एक तमंचा 315 बोर 01 जिन्दा कारतूस व 2000/- रूपये नकद बरामद हुए । बरामद तमन्चे व रूपये को संबन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा सकैनिया व खानपुर के गुरुद्वारो से दानपत्र चोरी करना स्वीकार किया वही अभियुक्त पिंटू का कहना है की इन चोरियों को करने में मेरे साथ मेरा भाई दिलेर मेरा भाई दिलेर खानपुर गदरपुर का रहने वाला विजय उर्फ बिजली भी शामिल है जोकि इस समय थाना बिलासपुर जेल में निरुद्ध है
पुलिस ने अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त पिन्टू उर्फ रोडी के किराये के मकान मे से 16600 की नगदी एवं अन्य स्थानों से 3 दानपत्रो को बरामद किया है गदरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, एस आईश्री भुपेन्द्र सिह, हे0 का0 श्री कृष्ण कुमार कानि0 श्री जीवन चन्द, कानि0 दर्शन सिह कानि0 श्री बलवन्त सिह कानि0 श्री कैलाश मनराल कानि0 श्री गोरख नाथ म0 कानि0ज्योति कपकोटी शामिल थे ।
शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151045804