यूपी, वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी और ग्रामीण इलाकों में हरतालिका तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया।क्षेत्र में महिलाओं ने हरतालिका तीज का पर्व उत्साह धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर चौबेपुर बाजार सोनबरसा चंद्रावती धौरहरा रजवाड़ी डुबकियां कैथी के मेथी मार्कण्डेय महादेव मंदिर और अन्य मंदिरों,में काफी रौनक नजर आई। बाजारो में पूजा व अन्य सामग्रियों की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। विवाहित स्त्रियों ने व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना की। साथ ही परिवार की सुख-शांति, समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686