पंजाब गुरुहरसहाय। कुछ दिन पहले जंग गांव की एस सी आबादी कॉलोनी में पीड़ित परिवार सतपाल सिंह के घर में कुछ हथियारबंद लोग घुस आए और अवैध हथियारों से फायरिंग करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी. परिवार द्वारा आरोप लगाए गए है कि आरोपी हमारी लड़की को उठाकर ले गए हैं. बीती रात तीन अवैध हथियार लेकर पिस्तौल तान दी और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिवार ने बताया कि मौके पर पकड़े गए आरोपी बौहार सिंह ने पंचायत में स्वीकार किया कि हमारे पास अवैध पिस्तौल हैं, लेकिन फिर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.आरोपियों के पास अवैध हथियार होने का एक ऑडियो भी सामने आया है। अमर सिंह रिपोर्टिंग इंचार्ज गुरुहरसहाय 151108001
20230918084224872481878.mp4
