बस्ती जिले के अंतर्गत कुदरहा ब्लॉक के अंतर्गत ठोकवा ग्राम सभा के बनीपुरवा मे बिना स्वीकृतिकराए ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा खड़ंजा का निर्माण हो चुका, इसी पूरया पर बिना मिट्टी पिटाई कराई 1,0,9000 रुपया धन का बंदर बांट कर लिया गया। सेक्रेटरी महोदय के पास फोन लगाया गया मगर उनका फोन नहीं उठा, इसी तरीके से अगर विकास होगा तो गांव गड्ढे में तब्दील हो जाएगा। बालकृष्ण रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल लालगंज 151150515
