हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के तहत रावमा पाठशाला चम्बोह में टौणी देवी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी पं. रमेश चंद शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में टौणी देवी खंड के विभिन्न स्कूलों के 205 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। खेलकूद प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्यातिथि ने झण्डा फहराकर किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉ. रण सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उंन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को खेल, खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से बच्चों में आपसी भाइचारे व अनुशासन की भावना आनी चाहिए। मुख्यातिथि महोदय ने इस मौके पर खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का आहवान किया।


यह प्रतियोगिता 14 से 16 सितंबर तक आयोजित की जायेगी। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्थानीय पाठशाला को दोपहर का भोजन व 5100 रु० देने का ऐलान किया। स्थानीय गांव के निवासी लश्करी राम ने अपनी तरफ से 12000 रुपये बच्चों को भोजन के लिए प्रदान किए। इस मौके विभिन्न पर स्कूलों से आये शारीरिक शिक्षा अध्यापक, स्थानीय स्टाफ, एसएमसी सदस्य, पंचायत उपप्रधान व पूर्व एसएमसी प्रधान उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रवक्ता रविकांत, शशि भड़ोल, देवेन्द्र सिंह, जसवीर, सुभाष, अजय, विनोद, अजितेन्द्र नसीब, कपिल, कुलवीर, राकेश कुमार, पवन एसएमसी प्रधान रीना ठाकुर पूर्व एसएमसी प्रधान चतरसिंह, ग्राम पंचायत उपप्रधान महेन्द्रसिंह, चुनी लाल, राजेश कुमार डीपीई, होशियार सिंह, विनोद कुमार सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।


रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876