यूपी मथुरा। देश के अमर शहीदों की पावन स्मृति में देशभर चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत आज मथुरा महानगर के वार्ड 48 के सतोहा सेक्टर के बूथ संख्या क्रमशः 248,249 पर कार्यकर्ताओं के साथ जाकर एक चुटकी माटी हर घर से अमृत कलश में संग्रहित किये मौजूद रहे माननीय विधायक ठाकुर मेघश्याम विधायक जी गोर्वधन विधानसभा द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांव सतोहा में कार्यक्रम में सहभागिता की मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष सतोहा यशपाल सिंह राजावत जी पार्षद वार्ड नं 48 सतोहा असगरपुर लक्ष्मण सैनी जी, ठाकुर राधेश्याम जी, जहान भगत जी, शिवराम शर्मा जी, वीरेंद्र प्रधान जी,दिगम्बर सिंह राघव, नेमा प्रधान जी, गीतम सिंह जी, आदि गांवों के सम्मानित सरदारी का विशेष सहयोग रहा। रवि कुमार रिपोर्टिंग इंचार्ज हाईवे 151170949
20230913100053529378565.mp4