जम्मू कश्मीर। डायरेक्टर आजीविका मिशन इंदु चिब का सुंदरबनी में हुआ दौरा। ग्रामीण विकास विभाग की डायरेक्टर आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं बेरोजगार युवाओं की आर्थिक दशा को सुधारने के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन शहर के सरकारी डाक बंगला सुंदरबनी में आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने इसमें भाग लिया और अधिकारियों द्वारा दी गई जागरूकता को हासिल किया। डायरेक्ट मिशन हिंदू कोतवाल के ने कहा कि बड़े ना सही छोटे-छोटे व्यवसाय को अपना आकर महिलाएं अपनी आर्थिक दशा को सुधारे और पैदा हुई आर्थिक संकट से बाहर निकल सकती है। इस मौके पर बीडीसी के सदस्य राजेंद्र कुमार शर्मा और बीडीसी के सदस्य अरुण कुमार शर्मा भी मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदू कोतवाल ने कहा कि महिलाओं को अपने आर्थिक दशा सुधारने के लिए छोटे-छोटे सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने चाहिए जिस से सरकारी तौर पर ऋण भी उपलब्ध करवाए जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जिलों में चल रहे हैं जिसके लिए महिलाओं एवं सामाजिक संगठनों को इसके लिए आगे आना चाहिए। देखें जम्मू कश्मीर से स्टेट इंचार्ज संजीव शर्मा की खास रिपोर्ट
