यूपी, वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के चौबेपुर बाजार में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर क्षेत्र के चौबेपुर,चंद्रावती, कैथी ,सोनबरसा, डुबकियां, कादीपुर धौरहरा सहित आदि बाजार में रौनक नजर आई क्षेत्र के बहनों ने अपने भाई के मंगल कामना के लिए रक्षा सूत्र खरीदा दुकानों पर जहां एक तरफ रंग बिरंगी रक्षाबंधन सजाएं दुकानदार अपने ग्राहकों का स्वागत कर रहे थे। वही मिठाई की दुकानों पर भी तरह-तरह की मनमोहक मिठाइयां दिखाई दे रही थी। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686
