मध्य प्रदेश भिंड। संत शिरोमणि सामाजिक समरसता यात्रा निकाली गई, जो बीजेपी कार्यकर्ता के द्वारा निकाली जा रही। इसी तारतम्य में गोहद विधानसभा में भी यात्रा निकाली गई, यात्रा का प्रारंभ करने के लिए ग्राम बिरखड़ी पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया जी एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा नेता पुरुषोत्तम बनौरिया ने भी इस भव्य यात्रा की अगवानी की तथा गोहद नगर के इटायली गेट पर यात्रा का स्वागत सत्कार किया। स्वागत करने वालों में पुरुषोत्तम बनौरिया के साथ सर्वश्री विनोद चौहान, कालीचरण शुक्ला, करू पार्षद, राहुल खुरासिया, पार्षद प्रत्याशी पप्पू जैन, सौरभ गुप्ता, रिंकू राठौर, रघुवीर सिकरवार, विनोद राठौर, बालकिशन उच्चाड़िया, मनीष खान, शिव कुमार जैन सहित आदि लोग मौजूद थे। जगदीश मुरोलिया डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज भिंड 151168739

