कासगंज। जनपद कासगंज के मान्यता प्राप्त विद्यालय बेसिक शिक्षा एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने यूआईएस पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2020-22 के सापेक्ष 2022-23 में छात्रों की संख्या में अंतर एवं उक्त विषय में विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के संदर्भ में बीएसए से वार्ता की। इस दौरान इस विषय पर यह सहमति बनी कि छात्र संख्या का उचित कारण 10 रुपये के स्टांप पर स्पष्ट करते हुए शपथ पत्र विभाग को दिया जायेगा। वही इस अवसर पर अन्य समस्याओं को लेकर भी बीएसए से वार्ता की गई, तत्पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष सुशील कुमार महामंत्री संजय उपाध्याय संरक्षक जयनारायण पचौरी कोषाध्यक्ष मधुर पुंडीर अनुपम शर्मा विपिन भारद्वाज केके सिंह वर्मा प्रवीण शर्मा लकी भारद्वाज तरुण पचौरी सहित अनेकों विद्यालय के प्रतिनिधि मौजूद रहे l
