बिहार दरभंगा। हयाघाट में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत 11 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा हेतु जागरूकता अभियान के तहत लोगों में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने को लेकर साइकिल रैली को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बसंत कुमार पंचानन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो +2 महंत कर्ण ज्योति उच्च विद्यालय से प्रखंड कार्यालय, हायाघाट बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट, रजौली पासवान टोला होते हुए पुनः विद्यालय पर रैली को समाप्त की गई। जागरूकता साइकिल रैली कुल 5 किलोमीटर का भ्रमण की। जिसमें 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ बसंत कुमार पंचानन , प्रधानाध्यापक, स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम नारायण यादव , राम कुमार लेखापाल,पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रखंड समन्वयक ललन कुमार , पीएफआई के युवा चैंमपीयण, मनीषा कुमारी, खुशबू कुमारी, मेघा कुमारी आदि ने भाग लिया। बताते चलें कि तुलनात्मक दृष्टि से पुरुष नसबंदी बेहद आसान और सुरक्षित है,पुरुष नसबंदी कराने हेतु 3000 रूपए की राशि देय है। छोटा परिवार, सुखी परिवार। दो बच्चे की हस्ती से, जीवन कटे मस्ती से। यह थी दरभंगा से डिस्ट्रिक इंचार्ज रमेश कुमार शर्मा की रिपोट 151128040
20230711170329697817366.mp4
