कासगंज। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई, जब एक 40 वर्षीय महिला अचानक ट्रेन की पटरी के बीचो बीच बेहोश होकर गिर पड़ी और ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने लगी। जब लोगों ने महिला को ट्रेन के नीचे देखा, तो ट्रैन चालक को सूचित कर गाड़ी को रुकवाया और महिला को सकुशल बाहर बाहर निकाला।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक महिला पटरी के बीचो बीच बेहोश पड़ी थी और उसके ऊपर से मालगाड़ी निकल रही थी। बताया जाता है कि यह महिला कासगंज कोतवाली क्षेत्र के आर्य नगर की रहने वाली 40 वर्षीय हर प्यारी पत्नी लोकेंद्र है। यह महिला सुबह अपने घर से दवा लेने निकली और रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की पटरी पार करते समय अचानक गर्मी के चलते बेहोश होकर पटरी के बीचोबीच गिर पड़ी। तभी रेलवे यार्ड मे जाने वाली मालगाड़ी आ गई और मालगाड़ी महिला के उपर से गुजरने लगी। जब स्थानीय लोगों ने महिला को पटरी के बीचो बीच पड़े देखा तो भागकर ट्रेन चालक को सूचित किया। सूचना मिलते ही चालक ने गाड़ी रोक दी और स्थानीय लोगों ने महिला को सकुशल ट्रेन के नीचे से निकाला वही महिला गिरने से सर में चोट आ गई। परिजनों द्वारा महिला को निजी चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए बरेली भोजीपुरा चिकित्सालय रेफर कर दिया है। परिजनों की मानें तो महिला कुछ मानसिक रूप से परेशान थी।
