कासगंज l वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र अमांपुर के ग्राम गेंदूपुरा में दो पक्षों में हुए विवाद में पंजीकृत 133/23 धारा 147/148/149/323/506/307 भादवी में वांछित अपराधी विमल पुत्र रतिभान उर्फ नन्नू, राजभान पुत्र बृसभान, जयभान पुत्र बृसभान निवासी गण ग्राम गेंदूपुरा थाना अमांपुर को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम रानमाऊ गौशाला के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से 01 अदद देसी राइफल 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 01 देसी तमंचा 315 मय एक खोका एक जिन्दा कारतूस 315 बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना अमाँपुर पर मु0अ0स0 133/23 धारा 147/148/ 149323 /506/307 व धारा 25/27 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी करते हुए अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
