यूपी जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के कादीरापुर निवासी महेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व0 बबलू प्रजापति उम्र करीब 30 वर्ष दिन शुक्रवार को अपने ससुराल अपने पत्नी की विदाई कराने गए थे वहीं बाईक की चपेट में आने से केराकत तहशील में मौके पर मौत हो गई। गौरतलब हो कि महेन्द्र प्रजापति अपने पत्नी की विदाई कराने बोलेरो गाड़ी से गया था वह,गाड़ी टायर फटने से गाड़ी पलट गई वहीं गाड़ी को ट्रैक्टर से निकाला जा रहा था उसी दौरान महेंद्र मोबाइल से इयरफोन कान में लगाकर किसी से वार्ता कर रहे थे तभी केराकत की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक जौनपुर कि तरफ अनियंत्रित स्पीड से आरहे थे बाइक चालक के द्वारा महेंद्र को रौंदते हुए बाइक सवार गिर पड़े जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की भी घटना स्थल पर मौत होना, बताया जा रहा है,तथा,महेंद्र प्रजापति की घटना स्थल मौत हो गई और केराकत पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया गया था। जब शनिवार को कदिरापुर में शव घर लाया गया तो परिजनों एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई जब की महेंद्र की एक छोटी बेटी है जिस पर से बाल्यकाल में ही पिता का शाया उठ गया।
