वारदात में प्रयुक्त ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो, धारदार सर्जिकल ब्लेड और 4 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है
यूपी जौनपुर शाहगंज कोतवाली पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक व पत्रकार समेत तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में बकाया फीस की राशि भुगतान करने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया । वारदात में प्रयुक्त काली स्कॉर्पियो, धारदार सर्जिकल ब्लेड और चार मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है । पुलिस ने तीनों का चालान न्यायालय भेज दिया ।
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज निवासी रविप्रकाश गुप्ता ने अपनी पत्नी अंशु गुप्ता को चंचल जायसवाल के माध्यम से एलएलएम का दो साल का कोर्स कराया था । इस कोर्स की कुल फीस 92 हजार रुपए थी । रवि प्रकाश ने यूपीआई के माध्यम से 25 हजार रुपए चुकाए थे । कोर्स पूरा होने के बाद वो चंचल जायसवाल से पत्नी की डिग्री मांग रहा था, जबकि चंचल ने पहले पूरा भुगतान करने और उसके बाद डिग्री देने की बात कही थी । कुछ महीने पहले चंचल जायसवाल और रविप्रकाश में इस बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी । तब रवि प्रकाश ने चंचल को देख लेने की धमकी भी दी थी ।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात रविप्रकाश अपने साथियों दिव्यांशु सिंह निवासी चौरा माता मंदिर पांडेयपुर (वाराणसी) और आशीष मोदनवाल उर्फ अमन निवासी गोलघर कचहरी (वाराणसी) के साथ विद्यालय पहुंचा और वहां मौजूद चंचल जायसवाल, अध्यापक संतोष कुमार और कर्मचारी अंशदीप पर चाकुओं से हमला बोल दिया । इस दौरान चंचल और संतोष को गंभीर चोटें आईं जबकि अंशदीप किसी तरह जान बचाकर छत के रास्ते बाहर निकल आया और शोर मचा दिया । हमलावर पीछे के रास्ते से भाग निकले थे । पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया ।
