यूपी प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में गंभीर रोग वार्ड(आई सीयू) को मरीजों की सुविधा के लिए खोल दिया गया है। यह वार्ड फिलहाल अभी दस बेड का है। संसाधन बढ़ने पर भविष्य में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। इसके खुल जाने से गम्भीर रोगों से पीड़ित मरीजों के इलाज में अब आसानी हो जायेगी। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद भी गम्भीर रोगी कक्ष नहीं बनाया गया था। जिसके कारण गंभीर रोगियों के बेहतर इलाज की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। वार्ड के शुरु न किए जाने की समस्या के कारण राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में आने वाले मरीजों को गैर जनपदों की अस्पतालों में भेज दिया जाता था। समय पर इलाज न मिलने की वजह से मरीजों की रास्ते में मौत हो जाया करती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों को समस्या को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर गम्भीर रोगी वार्ड को चालू करने का फैसला लिया है। अभी फिलहाल फौरी तौर पर जुगाड से ही आईसीयू वार्ड को शुरू किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आईसीयू में अभी फिलहाल संसाधनों की कमी रहेगी। लेकिन मरीजों के इलाज में कोई कोताही न होने पाएं इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस बारे में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ सलिल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में दस बेड के आइसीयू का संचालन शुरु हो गया है। फिलहाल अभी संसाधन की किल्लत रहेगी। विशाल रावत डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ 151019049
