EPaper SignIn

मरीजों की मांग पर शासन ने डाक्टर सचिन को भेजा प्रतापगढ़
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



यूपी प्रतापगढ़। मरीजों की डिमांड पर हड्डी की सर्जरी में कीर्तिमान बना चुके डाक्टर सचिन कुमार को शासन ने दुबारा डाक्टर सोने लाल पटेल स्वशासी मेडिकल भेज दिया है। उनके आने से परेशान मरीजों में खुशी की लहर है। जिले में मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए जनप्रतिंधियों ने डाक्टर सचिन को भेजने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया था। बता दें कि दलाली की दुकान चलाने वाले स्वास्थ विभाग के ही कुछ लोगों ने डाक्टर सचिन कुमार को यहां से हटाने के लिए खेल किया था। सचिन के मेडिकल कालेज में आने के बाद से ही हड्डी के जटिल आपरेशन होने लगे थे। जिससे बाहर जा रहे मरीजों को आसानी होने लगी। एक माह में 60 से 70 सर्जरी होने लगी। बीच में इन पर पैसे लेने के आरोप लगे। कई मामले में जांच भी हुई थी। स्वास्थ मंत्री ने भी मामले को संज्ञान लिया था। जिसकी वजह से सुर्खियों में आने के कारण एक महीने पहले मेडिकल कॉलेज से इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद इन्होंने अंबेडकर नगर के मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन कर लिया था। इनके जाने के बाद यहां के राजा प्रताप बहादुर अस्पताल हड्डी में सर्जरी बंद हो गई। जिससे मरीजों के सामने सर्जरी का संकट आ गया। इस मामले में सांसद और विधायकों ने प्रिंसिपल डॉ सलिल कुमार श्रीवास्तव से बात की। मगर कोई हल नहीं निकला। हड्डी के डाक्टर न होने से मरीजों की बढ़ रही समस्या को देखते यहां के जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री को इस बारे में जानकारी दी। इस बारे में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ सलिल श्रीवास्तव ने बताया है कि शासन स्तर से डाक्टर सचिन कुमार को यहां पर सर्जरी के लिए अटैच किया गया है। उनकी तैनाती अंबेडकर नगर मेडिकल कालेज में ही है। डाक्टर सचिन का कहना है कि शासन और प्रमुख सचिव के निर्देश पर उनको प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया है। विशाल रावत डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ 151019049


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात