यूपी प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला ने समस्त निजी चिकित्सालयों, पैथालॉजी, नर्सिंग होमों को निर्देशित किया है कि दिनांक 07 जून 2023 तक यू0डी0एस0पी0 पोर्टल पर प्रत्येक दशा में अपने स्थान का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। चिकित्सक का एचपीआर आईडी बनाने हेतु संस्थान के पैथालाजिस्ट/एमबीबीएस चिकित्सक की डिग्री, पंजीकरण का प्रमाण पत्र, आधार की छायाप्रति व आधार से लिंक मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी। एचएफआर आई0डी0 हेतु संचालक या फैसीलिटी मैनेजर के आधार की छायाप्रति तथा आधार से लिंक मोबाईल नम्बर होना आवश्यक है, अन्यथा की स्थिति में आपके संस्थान का नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदन निरस्त करते हुये विधिक कार्यवाही की जायेगी। पोर्टल पर पंजीकरण में किसी भी असुविधा के लिये सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट कक्ष सं0-02 में सम्पर्क करें। उन्होने कहा कि निजी चिकित्सालय पैथालॉजी, नर्सिंग होम यूडीएसपी पोर्टल Labs.udsp.in, Facility.udsp.in पर अपने संस्थान का पंजीकरण करायें। विशाल रावत डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ 151019049
