यूपी प्रतापगढ़। समर कैंप में धमाल मचाने के बाद बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी ज़रूरतमंद छात्रों की टीम को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर प्रयागराज रवाना हुआ। टीम को सीडीओ ( कोचिंग डिपो अधिकारी) दिनेश यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्रयागराज और संगम के इर्द गिर्द दार्शनिक और ऐतिहासिक स्थलों को नजदीक से देखने और उसके महत्व समझने का मौका बच्चों को मिलेगा। स्टेशन पर पहुंची टीम को रवाना करते हुए सीडीओ ने यादव ने कहा प्रयागराज में तीन नदियों के स्थान संगम, आनंद भवन, हाथी पार्क, शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क,भरद्वाज आश्रम का महत्व बतलाया। टीम में टीचर शनि, दामिनी, साहिल, नैंसी, तेजांसी, रागिनी, अंशू,शुभम, निखिल समेत कई छात्र शामिल थे। प्रतापगढ़ से डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ विशाल रावत की रिपोर्ट 151019049

20230604173238549124731.mp4
20230604173246685208484.mp4