यूपी प्रतापगढ़। जहाँ प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र मान्धाता के हैसी चौराहा के पास मोटर साइकिल सवार आरोपीगणों द्वारा रंजिशन एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर गई थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मान्धाता में मुकदमा संख्या 96/2023 धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506 भादवि बनाम 04 नामजद व 02 अज्ञात व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत किया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु, टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज 04.06.2023 को थाना मान्धाता के थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, भृगुनाथ मिश्रा व ब्रम्हदेव यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र मान्धाता के ग्राम धनीपुर पहलवान बीरबाबा गजेहड़ी पुलिया के पास से अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित 03 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर नं0 यूपी 72 बीयू 9136 के साथ गिरफ्तार किया गया। विशाल रावत डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
बाइट विद्यासागर एडिशनल एसपी पूर्वी

20230604165711540580614.mp4
20230604165743261372875.mp4