अतिक्रमण हटाने के नोटिस देने पर भट्ट नाराज।
------------------------------------------------------------
उत्तराखंड, रुद्रपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में विभागों की ओर से अतिक्रमण पर भेजे जा रहे नोटिस पर नाराजगी जताई है। सांसद ने पंतनगर एनेक्सी में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण के नाम पर अनावश्यक नोटिस न देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धार्मिक गतिविधियों की आड़ में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए थे।
भट्ट ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धार्मिक गतिविधियों की आड़ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
भट्ट ने उधम सिंह नगर में जिला प्रशासन, वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित सिंचाई विभाग व अन्य अधिकारियों की बैठक पंतनगर एनेक्सी गेस्ट हाउस में की। इस दौरान भट्ट ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिक्रमण के नाम पर अनावश्यक नोटिस न दिए जाएं श्री भट्ट ने कहा कि अमूमन यह देखा जा रहा है की विभिन्न विभागों के निचले स्तर के अधिकारियों द्वारा अनावश्यक रुप से पैनिक फैलाया जा रहा है जो लोग अतिक्रमण की जद में भी नहीं है उन्हें भी नोटिस देकर अनावश्यक परेशान करने जैसी शिकायतें उनके पास भी प्राप्त हुई हैं। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में भी यह कहा गया है कि धार्मिक गतिविधियों की आड़ में हाल-फिलहाल में हुए अतिक्रमण को हटाया जाना है इस संबंध में अलग से शासनादेश भी जारी हुआ है बावजूद उसके अधिकारी सरकार की मंसा को समझते हुए कार्य करें। उन्होंने5 स्थानीय जनता और व्यापारियों को भी आश्वस्त किया है कि सरकार उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने देगी। बैठक में विधायक शिव अरोरा मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी सी एसडीएम मनीष बिष्ट ,रुद्रपुर के मेयर रामपाल, तहसीलदार पूजा शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल डीएफओ संदीप कुमार सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा सहित कई अधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151045804
