यूपी रामपुर। मोहम्मद शाह जो होमगार्ड की ड्यूटी करने बिलासपुर थाने जा रहा था। पीछे से छोटा हाथी ने टक्कर मारकर फरार हो गया। जैसे घर वालों को पता चला मोहम्मद शाह के मौके पर पहुंच गए डिस्टिक हॉस्पिटल एंबुलेंस के साथ ले आए। जो डॉक्टर ने देखा उनकी हालत बहुत खराब थी। डिस्टिक हॉस्पिटल से डॉक्टर ने रेफर कर दिया। मौके पर कंपनी कमांडेंट डिस्टिक हॉस्पिटल पहुंच गए कमांडेंट कृपाशंकर ने मोहम्मद शाह के भाई को पैसे देकर प्राइवेट हॉस्पिटल भेज दिया। मुजम्मिल खान डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज रामपुर 151171378
20230604144715982577118.mp4
2023060414473818754141.mp4
20230604144759015188705.mp4
