यूपी संभल। थाना रजपुरा के गांव जिजोड़ा डांडा में थोड़ी सी कहासुनी पर हुई पत्थरबाजी आपको बता दें कि गांव जिजोडा डांडा में लोगों ने बताया कि गाँव का प्रधान पक्ष जरा जरा सी बात पर हमें मारने पीटने को दौडता है। एक गरीब पीड़िता अरूणा पुत्री पप्पू ने यह बताया कि आज कोई बात नहीं थी। मेरा भाई हिमांशु भैस चराने के लिये जंगल मे ले जा रहा था। तभी अचानक से सोनू की मोटर साईकिल आवारा गाय से टकरा गई जिससे उसकी मोटरसाइकिल के इन्डीकेटर का सीसा टूट गया। उसी से वह आग बबूला हो गया। और सोनू ने मेरे भाई का डंडा छीनकर उसको मारा पीटा। शोर शराबा सुनकर मै अपने भाई को बचाने पहुंची। तो सोनू व इनके गुंडों ने मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ बद्सलूकी भी की। और उसके बाद इनके गुंडों ने मेरे घर पर ईट पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। आपको बता दे कि पीड़िता अरूणा ने मीडिया को यह भी बताया कि दबंगों ने अपने CC TV कैमरे हमारे घर के ठीक ऊपर लगा रखा है। सुरेंद्र सिंह डिस्टिक इंचार्ज संभल 151030950

20230604114240196622643.mp4