3 जून (आशा शर्म)
एक जून से लापता हुए गुरनूर का शव शनिवार सुबह फरीदकोट से मिला है। तलवंडी भाई के साथ लगते गांव वाडा जवाहर सिंह वाला का चौथी कक्षा का छात्र गुरनूर सिंह (8 वर्ष) पुत्र भिंदर सिंह जो कि सरकारी प्राइमरी स्कूल का विद्यार्थी था। वह 1 जून को अपनी माता से साथ रिश्तेदारी में फरीदकोट के दीनानगर गया था। वह कुछ समय घर रहने के बाद गली में खेलने चला गया बाद में दिखाई नहीं दिया।दिन बाद परिवार और पुलिस द्वारा बच्चे की काफी तलाश की गई थी पर शनिवार सुबह फरीदकोट के दीनानगर में वाटर वर्क्स की खाल में उक्त बच्चे का शव मिला। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बच्चे की मौत किस तरह हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
