अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान पर चल रही अलीगढ़ प्रीमियर लीग में सहारा अलीगढ़ ने एनएसडीपी लायंस को 98 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। रविवार को पहला सेमीफाइनल समृद्धि टाइगर्स बनाम माहेश्वरी सुपर किंग्स और दूसरा सेमीफाइनल सहारा अलीगढ़ बनाम ध्रुव लॉक्स चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा शनिवार को निर्धारित 20 ओवर के मैच में सहारा अलीगढ़ ने तीन विकेट पर 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अंकुर चौधरी ने 47 गेंदों में 12 चौके और 11 छक्के की मदद से 132 रन की पारी खेली। आशीष चौधरी ने 38 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 79 रन बनाए। एनएसडीपी के वसीम ने दो विकेट झटके। जवाब में उतरी एनएसडीपी टीम 7 विकेट पर 179 रन सकी। अंकुर सारस्वत ने 52 रन बनाए। साहिल खान ने 45 रन की पारी खेली। सहारा के गेंदबाज सौरव चौधरी और मोहम्मद इमरान ने तीन-तीन विकेट झटके। अंकुर चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोपाल शर्मा ने दिया।
