अमौली। ब्लॉक क्षेत्र के तिरहार में नोन नदी के पुनरुद्धार का काम रफ्तार पकड़ चुका है। राजस्व विभाग ने दो दिन में तय लक्ष्य 650 मीटर की खोदाई कराकर अपना काम पूरा कर दिया। राजस्व विभाग के कामों को देखकर अन्य विभाग ने भी कमर कस ली और नदी के पुनरुद्धार के लिए श्रमदान किया। शिक्षा विभाग की ओर से अधिकारी समेत शिक्षक नदी को अपने स्वरूप में लाने के लिए मैदान में उतरे। सुबह साढ़े सात बजे बीएसए संजय कुशवाहा, बीईओ अमौली कुंवर सिंह कमल ने शिक्षकों के साथ श्रमदान की शुरुआत की। उसके साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह गोली, उमेश त्रिवेदी, आदित्य कुमार, अनूप कुमार सहित 50 अन्य शिक्षकों ने भी श्रमदान किया। नायब तहसीलदार रवी कुमार ने बताया कि पांच जेसीबी लगाकर दो दिन में राजस्व विभाग ने लक्ष्य की प्राप्ति की है। वहीं हर ग्राम पंचायत को मनरेगा से नदी की खोदाई का लक्ष्य दिया गया है। उसमें चांदपुर में 1770 मीटर के सापेक्ष 105 मीटर, औरा निस्फी में 1909 के सापेक्ष 330 मीटर, गौरी औरा में 870 के सापेक्ष 25 मीटर, मानेपुर में 495 के सापेक्ष 290 मीटर, भरसा में 330 के सापेक्ष 95 मीटर, पचौरा में 270 के सापेक्ष 75 मीटर की खोदाई कराई जा चुकी है। इसके अलावा कार्यदायी संस्थाओं को सहयोग करने का लक्ष्य दिया गया है। उनमें से व्यापार मंडल, लघु सिंचाई, नगर पंचायत जहानाबाद, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण अभियंत्रण सहित अन्य संस्थाओं को शामिल किया गया है। सभी एक-दो दिन में अपना काम शुरू करने की तैयारी में हैं। इससे पहले पीआरडी, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, विपणन विभाग श्रमदान शुरू कर चुके हैं। नदी बचाने को लेकर ऐसे ही लोगों का साथ मिलता रहेगा, तो नदी की सिल्ट सफाई का काम हर हालत में पूरा हो जाएगा।
