यूपी जौनपुर। ‘‘विश्व साईकिल दिवस’’ के अवसर पर एक विशाल जनजागरुकता साईकिल रैली को नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 डा0 राजीव कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त साईकिल रैली टी0बी0 चिकित्सालय से अम्बेडकर तिराहा होते हुये पुनः टी0बी0 चिकित्सालय परिसर पर समाप्त हुई उक्त रैली में कुवंर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कालेज के छात्र-छात्राआें द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस वर्ष विश्व साईकिल दिवस की थीम “Cycle for Health” पर नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 डा0 राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 03 जून को विश्वभर में विश्व साईकिल दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राज्य महासभा ने साल 2018 में 03 जून को वर्ल्ड साईकिल डे मानाने की घोषणा की थी। इसको मानाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को साईकिल के महत्व के बारे में समझाना है। साईकिल हमारे पर्यावरण के लिये फायदेमंद है तथा साईकिल चलाना स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है ऐसे में साईकिल का हमारे जीवन में अहम स्थान है। इससें डीजल, पेट्रोल का कम दोहन होने के साथ ही शहर का प्रदूषण स्तर भी कम होता है। साईकिल चलाने से वजन कम करने से लेकर मांशपेशियों को मजबूती तथा अच्छा व्यायाम एवं शरीर में रक्त का संचार सुचारू रूप से होता है। साईकिल चलाने वाले लोग मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की बीमारियों से दूर रहते है।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0 सिंह द्वारा बताया गया है कि साईकिल चलाना एक तरह का योग है जिससे व्यक्ति को मानसिक बीमारियों से दूर रहने में मदद मिलती है इस प्रकार साईकिल चलाना मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देता है। साईकिल चलाना मध्यम वर्गीय परिवारों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के सुधार में बहुत बड़ा योगदान रखता है । उनके द्वारा सभी जनपद वासियों को प्रति दिन कम से कम 01 घण्टें साईकिल चलाने की अपील की गयी।
उक्त रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0एस0सी0 वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 डी0के0 सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सत्यव्रत त्रिपाठी, एन0सी0डी0 सेल से एफ0एल0सी0 जयप्रकाश गुप्ता, कुलदीप श्रीवास्तव, विवेक मौर्या, तथा कार्यालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
