इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) स्पेशल ट्रेन के माध्यम से एक साथ सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा। इसके लिए स्पेशल ट्रेन का ठहराव विशेष रूप से बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भी होगा। यह यात्रा 22 जून से शुरू होगी और एक जुलाई तक चलेगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ट्रेन 11 जून को गोरखपुर से चलेगी। बस्ती, अयोध्या के बाद ट्रेन का ठहराव बाराबंकी में होगा। पहले से बुकिंग कर चुके यात्री यहां ट्रेन में सवार होंगे। माना जा रहा है कि बाराबंकी रेलवे स्टेशन से करीब 20 फीसदी श्रद्धालु इस ट्रेन में सवार होंगे। इस ट्रेन में सेकेंड एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें तो स्लीपर की 648 सीटें समेत कुल 767 सीटें होंगी। जिनको भी इस यात्रा में भाग लेना है, वह आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। स्लीपर में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का 18 हजार 466 रुपये प्रति यात्री देय होगा। जबकि थर्ड एसी में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ बैठने पर 30 हजार 668 रुपये तथा सेकेंड एसी में एक साथ ठहरने पर 40,603 रुपये के पैकेज का खर्च वहन करना होगा। बच्चों की यात्रा अपेक्षाकृत कम रेट में होगी। सीट बुक कराने पर समय व दिन की जानकारी होगी। बाराबंकी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पीयूष कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रेन 22 जून से संचालित होगी। स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सोमनाथ, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ गुजरात के श्री द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे। लोगों को नाश्ता व खाना भी दिया जाएगा।
