झारखंड धनबाद। जहां बलियापुर प्रखंड अंतर्गत छाताटांड़ पंचायत के कुशबेरिया गांव में तीन दिनों से चल रही, अखंड हरि कीर्तन का कुंज मिलन के साथ समापन हो गया। कुंज मिलन के अवसर पर मुख्य रूप से बलियापुर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी एवं मुखिया डोली हांसदा उपस्थित हुई। उप प्रमुख आशा देवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से गांव में धार्मिक भावना का विकास होता है और हम सतकर्म की ओर जाते है तथा हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जब कीर्तन होता है, तो पूरे गांव में बिना मांसाहार और बिना लहसुन, प्याज का भोजन बनता है। यहां बर्दमान से आई पाला कीर्तन गायिका शारदा माजी ने श्री कृष्ण के विभिन्न लीलाओं को कहानियों तथा प्रसंगों के माध्यम से सुनाया और सभी श्रोताओं को अपनी सुमधुर गीत, संगीत और नृत्य से बांधे रखा। यहां रंग कीर्तन में निरसा के अजीत धीवर एवं बंगाल के सूरज धीवर ने आकर्षक रंग कीर्तन पेश किया। तीन दिनों के कीर्तन से पूरे गांव और क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया, जिसका कुंज मिलन के साथ समापन हो गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्वजनिक हरि कीर्तन समिति के पंडित विश्वनाथ गोस्वामी, गौतम कुमार विद, छोटन हालदार, राहुल हालदार, रिंकू हालदार, आजाद हांसदा, राहुल प्रमाणिक, देवव्रत समाजदार, बाबन हालदार, देबू हालदार, सोष्टि दे, सरोज हांसदा, गजानन हालदार आदि की भूमिका सराहनीय रही। सिंधु कुमार झरिया 151160096
बाइट,,, आशा देवी (उप प्रमुख बलियापुर)

20230603184937805535210.mp4
20230603184957776766588.mp4