गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव बराल के रात चार मंदिरों में असामाजिक तत्वों द्वारा देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित कर दी गई थीं। नई मूर्तियों की स्थापना के लिए शुक्रवार को प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी, एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार, एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान गांव में कैंप किए हुए हैं। शिव शनिदेव मंदिर गुलावठी के महंत पं. मनीष शास्त्री, पं. कामता प्रसाद शास्त्री, कौशल शास्त्री, पं. विनय और पं. प्रीतम द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्व के पहले दिन वैदिक पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, धृतादिवास, श्याधिवास, पुष्पाधिवास, महान्यास और हवन यज्ञ कराया गया। यजमान योगेंद्र तोमर, अमित तोमर, रविंद्र शर्मा, सुनील तोमर एवं देव तोमर सपत्नी उपस्थित रहे। रामभूल तोमर, अमित तोमर, हिमांशु तोमर और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हापुड़ जनपद से देवी देवताओं की मूर्तियां लाई गई हैं। जिला प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। शनिवार को मूर्तियों की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उधर, गांव में ऐहतियातन भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। सिकंदराबाद, बीबीनगर, बुलंदशहर एवं गुलावठी कोतवाली के पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी के जवान भी गांव में तैनात है। रात भर गांव में अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहा।
