संपूर्णानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा विभाग व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि संस्कृत यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। विश्वविद्यालय के म्यूजियम को शिफ्ट करने, साफ - सफाई और विश्वविद्यालय में होने वाले निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा की। संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में हुई समीक्षा बैठक को लेकर विश्वविद्यालय के चीफ़ प्रॉक्टर दिनेश कुमार गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय को लेकर क्या कुछ भविष्य की योजनाएं हैं, इसको लेकर बैठक की गई है। पिछले एक महीने से विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य चल रहा है। अभी क्या कुछ सुधार किया जा सकता है, इसे लेकर कमिश्नर कौशल राज शर्मा के साथ रूप रेखा तैयार की गई है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि विश्विद्यालय में होने वाले निर्माण कार्य को लेकर मुख्य सचिव की बैठक हुई थी। इसमें कई निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को बैठक की गई है। विश्वविद्यालय में संसाधनों को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई है।
