हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजरोल के बच्चों द्वारा प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए का आयोजन किया गया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बच्चों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह दी और अपने, अपने गांव में घर घर जाकर लोगों को भी प्रेरित करें कि प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोग प्लास्टिक में घर का कूड़ा अन्य कई प्रकार के पदार्थ प्लास्टिक की थैली में भर कर फैंक देते हैं। बेसहारा पशू उन को निगल जाते है जिस से उनकी जान भी चली जाती है। प्लास्टिक कभी गलता नहीं इस से हमारा पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है।इस मौके पर मीना शर्मा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
अनूप कुमार, जिला इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586
